नई दिल्ली। स्पेन की टीम डेविस कप टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गई है वहीं वल्र्ड नंबर खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की टीम सर्बिया रूस से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
राफेल नडाल ने लगातार दो मैच जीत स्पेन को अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत दिला डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचाया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने डिएगो श्वात्र्जमैन को 6-1, 6-2 से मात दी।
इससे पहले गुइडो पेला ने पाब्लो कारेनो को 6-7, 7-6, 6-1 से हरा अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई थी। नडाल ने इसके बाद मार्सेल ग्रानोलेर्स के साथ मिलकर मैक्सिमो गोंजालेस और लियोनार्डो मायेर को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।
इस बीच ब्रिटेन ने जर्मनी को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। काइल एडमंड ने फिलीप कोलश्रेइबर को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। इसके बाद डेनियल इवांस ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6, 3-6, 7-6 से हराया। वहीं रूस ने नोवाक जोकोविच की सर्बिया को शिकस्त दी।