पटना। आगामी 9 नवंबर से 11 नवंबर तक इंफाल (मणिपुर) में आयोजित होने वाली 11वीं ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। पुरूष टीम का नेतृत्व विष्णु कुमार रंजन एवं महिला टीम का नेतृत्व शिवली रंजन करेगी।
इस मौके पर बिहार सॉफ्टबॉल संघ के चेयरमैन मीनू सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी ओम प्रकाश, विजय कुमार एवं शशि कुमार, समाजसेवी सुमन कुमार सिन्हा, राकेश कुमार चुन्नु, राहुल राज (प्रखण्ड प्रमुख, रिविलगंज, सारण), इमरान अंसारी (सीवान) ने टीम को शुभकामनाएं दी। इस बात की जानकारी संघ के सचिव मधु शर्मा ने दी।
पुरूष टीम इस प्रकार है :- विष्णु कुमार रंजन (कप्तान), कर्मवीर कुमार (उप-कप्तान), सोनु कुमार सिंह, अदित्य राज, नितेश, आशुतोष तिवारी, कुंदन कुमार, रौशन कुमार, प्रकाश कुमार, पीयूष राज, आमीश कुमार, विपिन कुमार, सुशांत शेखर, मनीष कुमार, दीपक कुमार। कोच – कार्तिक कुमार मेहता, मैनेजर-रंजीत कुमार सिंह।
महिला टीम इस प्रकार है :- शिवली कुमारी रंजन, अंजली कुमारी, जुली शर्मा, आकांक्षा कुमारी, रविणा कुमारी, सुग्नधा, स्वीटी कुमारी, निधी प्रिया, सोनल कुमारी, खुशी कुमारी, कोच – राज कुमार सिंह, मैनेजर – उमा शंकर।