मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सोमवार को काँटी हाई स्कूल और जिला स्कूल मैदान में प्रारंभ हुआ। दिशा क्रिकेट एकेडमी ने आइसीए जूनियर को और सीजीपीसीसी ने राइजिंग स्टार को एक विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। दोनों जगहों पर क्रमश: सचिव मनोज कुमार और अध्यक्ष उत्पल रंजन ने लीग का शुभारंभ किया। मौके पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष नुंदन सिंह उपस्थित थे।
काँटी हाई स्कूल मैदान में पहले खेलते हुए मेजबान दिशा एकेडमी ने उदय के 80 रन, एहसान के 64 रन व गुडडू के 40 रन के बूते 35 ओवर में 297 रनों का योग खड़ा किया। विवेक ने तीन और प्रमोद व सुल्तान ने दो-दो विकेट झटके।
जबाब में गुडडू की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम 26.4 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गयी। सुल्तान के 52 रन की कोशिश नाकाम रही। गुडडू ने चार, ऋतु ने दो विकेट झटके। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और राहुल थे।
ज़िला स्कूल के मैदान में खेले गये बी डिवीजन के मैच मे सीजीपीसीसी, बरुआरी ने राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादेमी को 1 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाए। राइजिंग क्रिकेट क्लब के तरफ से रणदीप ने 18 रन, आशुतोष ने 16, विशाल ने 14 रन की पारी खेली । सीजीपीसीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशिभूषण ने 3 विकेट, रंजन कुमार 2 विकेट, अंश कुमार ने 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीजीपीसीसी ने 9 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 105 रन बनाकर मैच जीता। सीजीपीसीसी की तरफ से चंदन गिरी ने 28 रन, शशिभूषण ने 23, आदित्य ने 12 रन बनाये। राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रवीण ने 5 विकेट दिवांशु 2, अमन, ने 1-1 विकेट लिये। शशिभूषण को और प्रवीण को संयुक्त रूप से मैन ऑफ दि मैच दिया गया। मैच के अम्पायर उदय चंद्रा और मुदसर अंजार थे।