पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने नसीब स्पोट्र्स एकेडमी को 7 विकेट से पराजित कर दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आज दो क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। पहले क्वार्टरफाइनल में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए नसीब स्पोट्र्स एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 12.1 ओवर में 3 विकेट 89 रन बना कर अपनी टीम को सात विकेट से विजयी बनाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। विजेता टीम के अनिकेत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 8 विकेट पर 85 रन बनाये। जवाब में शानदार बैटिंग करते हुए 14.5 ओवर में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 89 रन बना कर अपनी टीम को 10 विकेट से विजयी बनाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। सोनू ने 9 चौका के सहारे नाबाद 50 रन बनाये। 5 चौका के सहारे पंकज ने 37 रन ठोंके। विजेता टीम के गेंदबाज अमन को 13 रन पर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
पहला क्वार्टरफाइनल
नसीब स्पोट्र्स एकेडमी : 22 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन, आदित्य 38 रन, अतिरिक्त 30 रन, अनिकेत 3/8, आयुष 2/4, रन आउट-1
बीपीसीए : 12.1 ओवर में 3 विकेट पर 89 रन, नवनीत 28 रन, यश भारती 20 रन, अतिरिक्त 29 रन, रजनीकांत 1/7, आदित्य 1/15, रन आउट-1
दूसरा क्वार्टरफाइनल
आशा बाबा एकेडमी : 22 ओवर में 8 विकेट पर 85 रन अमन 27 रन, कनिष्क 27 रन, अतिरिक्त 35 रन, अमन 4/12, सूर्यांश 3/12, आलोक 1/24.
सीएबी : 14.5 ओवर में बिना विकेट गंवाह 89 रन, सोनू नाबाद 50 रन, पंकज 37 रन, अतिरिक्त 2 रन