पटना। आईआईटी पटना में चल रहे एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट इन्फिनिटो 2019 के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट मैच में शनिवार को खेले गए मैच में मिर्जा गालिब कॉलेज ने एनआईटी पटना को 59 रनों से दूसरे मैच में आईआईटी पटना ए ने आईआईटी पटना (स्टॉफ) को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
मिर्जा गालिब कॉलेज, गया : 12 ओवर में चार विकेट पर 95 रन, फैजान खान 41 रन, नरेंद्र प्रसाद 20 रन, पुलक 1/29, राहुल 1/21, अजय 1/9, शेखर 1/5
एनआईटी पटना-12 ओवर में 9 विकेट पर 36 रन, पुलक सिन्हा 7 रन, शैलेश 7 रन, अभिनव 3/10, वकालत 3/6
दूसरा मैच
आईआईटी पटना ए : 12 ओवर में छह विकेट पर 70 रन, अनुज 36 रन, प्रकाश 10 रन, देवजीत 3/19, रोहित 1/13, अभिषेक 1/11
आईआईटी पटना स्टॉफ : 12 ओवर में सात विकेट पर 48 रन, विजय कुमार 21 रन, देवजीत 10 रन, गिरीश 2/7, हर्षित 1/9