बोधगया। बुद्ध की धरती बोधगया के कालचक्र मैदान पर चल रहे जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्रथम सत्र में पुरुष (युवा) 61 किलोग्राम वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के चारु पेसी ने स्नैच में 112 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाकर कुल 254 किलो के साथ प्रथम स्थान, मिजोरम के जाकोब वनलाल तलुआंग ने स्नैच में 113 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 130 किलो वजन उठाकर कुल 243 किलो के साथ दूसरा और मिजोरम के ही लालहंतारा ने स्नैच में 104 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 128 किलो वजन उठाकर कुल 232 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के बाद पहले दिन के विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
दूसरी ओर 55 किलोग्राम (महिला) वर्ग में पश्चिम बंगाल की शरबानी दास ने स्नैच में 73 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 92 किलो वजन उठाकर कुल 165 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, महाराष्ट्र की अनन्य पाटिल ने स्नैच में 76 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 88 किलो वजन उठाकर कुल 164 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और ओडिसा की मोती जनि ने स्नैच में 69 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 94 किलो वजन उठाकर कुल 163 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रतीक-चिन्ह देकर साममानित भी किया गया। आज की प्रतियोगिता के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमे स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड – युवा महिला 55 किलो वर्ग में पश्चिम बंगाल की शरबानी दास ने, उत्तर-प्रदेश की सलोनी सिंह का बनाया रेकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त युवा (पुरुष) 61 किलो वर्ग में भी कई रिकॉर्ड टूटे।