पटना। बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कराये जा रहे ट्रायल मैच में गुरुवार को बिहार सी और बिहार बी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बाजी मारी बिहार सी की टीम ने। बिहार सी ने बिहार बी को 120 रनों से हराया।
[URIS id=42536]
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहे इस मैच में टॉस बिहार सी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बिहार सी ने आशुतोष (86 रन) और अंकित सिंह (67 रन) के अर्धशतकों की मदद से 40 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बनाये। आशुतोष ने 78 गेंदों में पांच चौकों व छह छक्कों की मदद से 86, अंकित सिंह ने छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से 67, त्रिपुरारी केशव ने छह चौकों की मदद से 38 गेंद में 41, बासित अली ने 12 गेंद में तीन चौकों व चार चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। बिहार बी के अमरजीत ने 39 रन देकर 2, अपूर्वा आनंद ने 72 रन देकर 1, रणधीर दूबे ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
[URIS id=42542]
जवाब में बिहार बी की टीम 33.4 ओवर में 149 रनों पर ऑल आउट हो गई। ह्यदयानंद ने 47 गेंद में 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 36, यशस्वी रिषभ ने पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 28 गेंद में 31, हर्ष ने 40 गेंद में 1 चौका की मदद से 29, रिषभ राकेश ने 18 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 13 रन बनाये।
रोहित ने 32 रन देकर 2, विनित ने 22 रन देकर 1, शब्बीर ने 30 रन देकर 0, मयंक ने 11 रन देकर दो विकेट, बासित अली ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।