पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम बुलंद हौसले के साथ रवाना हो गई। टीम की कमान आशुतोष अमन के पास है। टीम के कोच सह मैनेजर निखिलेश रंजन ने कहा कि हमारी टीम पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। टीम का मनोबल पूरा ऊंचा है।
बिहार एलीट ग्रुप सी में है और इसके सारे मैच जयपुर में खेले जायेंगे। पिछले साल बिहार ने प्लेट ग्रुप में खेला था और एकमात्र इस ग्रुप में एलीट ग्रुप के लिए क्वालिफाई किया था। वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, वरीय क्रिकेटर रुपक कुमार सहित क्रिकेटप्रेमियों ने टीम को जीत की शुभकामना दी है।
बिहार टीम इस प्रकार है-
1.आशुतोष अमन (कप्तान)
2.समर कादरी
3.उत्कर्ष भाष्कर
4.शशीम राठौर
5.बाबुल
6.केशव कुमार
7.रोहन कुमार सिंह
8.निक्कू सिंह
9.विकास रंजन
10.विकास यादव
11.सचिन सिंह
12.रहमतुल्लाह
13.कुमार आदित्य
14.विवेक कुमार
15.कमलेश सिंह
सुरक्षित
रोहित राज
पवन कुमार
आकाश राज
मो सरफराज असरफ
अशफान खान
कोच : निखलेश रंजन , सहायक कोच : धीरज कुमार , ट्रेनर : गोपाल कुमार और फिजियो : डा अभिषेक
बिहार के कार्यक्रम
25 सितंबर-रेलवे बनाम बिहार
28 सितंबर-तमिलनाडु बनाम बिहार
30 सितंबर-मध्यप्रदेश बनाम बिहार
03 अक्टूबर : गुजरात बनाम बिहार
07 अक्टूबर : जे एंड के बनाम बिहार
10 अक्टूबर : बंगाल बनाम बिहार
12 अक्टूबर : मेजबान राजस्थान बनाम बिहार
14 अक्टूबर : सर्विसेज बनाम बिहार
16 अक्टूबर : त्रिपुरा बनाम बिहार