पटना। बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव प्रक्रिया पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। बिहार क्रिकेट संघ के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर संजीव कुमार झा के हस्ताक्षर से निकले आदेश में कहा गया है कि निदेशानुसार बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव 2019 हेतू नामांकन कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया है। अगला कार्यक्रम बाद मेन संसुचित किया जायेगा।
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव 27 सितंबर को होना था। इसके लिए सारे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन इसी बीच चुनाव अधिकारी एचसी सिरोही ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया और चुनाव प्रक्रिया रुक गई। इसके पहले बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव 14 सिंतबर को होना था जो किसी कारणवश रोक दिया गया था।