पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गये सातवें और आठवें प्री. क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर स्टार एकादश और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार टाइगर की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी।
पहले मुकाबले में स्टार एकादश ने बैटिंग करते हुए 22 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाया। टिटू कुमार ने शानदार अद्र्धशतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में खेलते हुए शिवम पब्लिक स्कूल की टीम 22 ओवर में पांच विकेट पर मात्र 87 रन ही बना पायी। इस तरह यह मैच 94 रनों से जीतकर स्टार एकादश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। टिटू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद इंद्रजीत चंद्रवंशी ने दिया।
टूर्नामेंट के अंतिम प्री. क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए सीएबी टाइगर ने 22 ओवर में 9 विकेट पर 85 रन बनाया। गोविन्द ने 63 रन और आदर्शन ने 49 रन ठोके। जवाब में उतरे सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 66 रन पर आउट हो गये। सीएबी टाइगर यह मुकाबला 119 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। गोविन्द को मैन आफ द मैच का इनाम क्रिकेट कोच मुकेश कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर-
पहला मैच
स्टार एकादश-22 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन, टिटू कुमार 65, दीप प्रकाश 30, पार्थ 35, सूर्यांश 22-8, रनआउट एक।
शिवम पब्लिक स्कूल 22 ओवर में 5 विकेट पर 87 रन, सिद्धार्थ 17, सुधांशु 15, अनिकेत 13, सचिन 13, अतिरिक्त 23, टिूट 1-8, नंदन 1-15, लक्ष्या 1-16, रनआउट दो।
दूसरा मैच
सीएबी टाइगर 22 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन, गोविन्द 63, आदर्श 49, कासिफ 18, अतिरिक्त 30, सुयश 3-25, अभिषेक 2-28, सुमित 2-31, सुल्तान 1-32, रनआउट एक।
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 13.5 ओवर में 66 रन, सुयश 14, अतिरिक्त 31, आयुष 3-7, कासिफ 3-18, आलोक 2-10, रनआउट एक।