पटना। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में गुरुवार को संपन्न हुए पटना जिला विद्यालय खेलकूद के खो-खो (बालक अंडर-17) का खिताब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर ने जीत लिया है।
इससे पहले सेमीफाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर ने ज्ञान निकेतन को 9-6 से और डीएवी बोर्ड कॉलोनी ने प्रारम्भिका स्कूल को 5-0 से हराया।
फाइनल मुकाबलें में डी0ए0वी0 बोर्ड कॉलोनी ने टॉस जीत कर पहले डिफेंस करने का फैसला किया। इस फाइनल मुकाबले में रेडिंग व चेजिंग का अच्छा प्रदर्शन दोनों टीम के खिलाड़ियों ने किया। इस मुकाबलें में एक-एक अंक के लिए शुरू में संघर्ष हुआ। लेकिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तेज रेडरों ने अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया।
यह फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर ने 27-15 से जीत लिया। फाइनल समाप्ति उपरांत सभी वर्ग के विजेता एवं उप विजेता टीम को बिहार राज्य खो-खो सचिव, नीरज कुमार पप्पू ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर खो-खो संघ से जुड़े पंकज कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
विद्यालीय हॉकी एवं फुटबॉल अंडर-19 का आज सिर्फ ट्रायल हुआ। अंतर स्कूल फुटबॉल के विजेताओं एवं उप विजेताओं को भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व उप कप्तान मधु कुमारी एवं साई के पूर्व फुटबॉल कोच नंदकिशोर प्रसाद और स्टेट कोर्डिनेटर ऑफ मिशन (इलेवन) मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया।