भोपाल। मध्यप्रदेश का यूसेन बोल्ट कहे जा रहे रामेश्वर गुर्जर के 100 मीटर को 11 सेकेंड में पूरे करने के दावे की सोमवार को उस समय पोल खुल गयी जब उन्होंने भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में 100 दौड़ में 12.8 सेकेंड का बेहद खराब समय निकाला।
रामेश्वर को छह अन्य एथलीटों के साथ ट्रैक पर उतारा गया लेकिन वह 12.8 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी पूरी कर सबसे आखिर में रहे। दरअसल हाल ही में रामेश्वर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क पर नंगे पैर ही 100 मीटर की दूरी 11 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे।
हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता सामने नहीं आ पायी थी। लेकिन इस समय के साथ सोशल मीडिया पर रामेश्वर की तुलना विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के यूसेन बोल्ट से की जाने लगी जिनके नाम 9.58 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड है।
यह भी कहा जाने लगा कि यदि रामेश्वर को पूरी किट और सुविधाएं मिले तो वह अपने समय में दो सेकेंड का सुधार कर सकते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने रामेश्वर को एथलेटिक्स अकादमी में डालने और उन्हें प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजिजू से एक ट्वीट के जरिए इस युवक को तराशने का अनुरोध किया था। खेल मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने रामेश्वर को भोपाल स्थित साइ सेंटर पहुंचने के लिए कहा था।