पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में आगामी 19 से 24 अगस्त तक आयोजित होने जा रहे 34वें ऑल इंडिया डाक शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभ होने पूर्व भारत के ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से और इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा तीस बच्चों के साथ सायमलटेनियस चेस खेलेंगे। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी क्षेत्र बिहार अनिल कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार में चौथी बार किया जा रहा है। वर्ष1988,1996, एवं 2015 के बाद यहां पर इस टूर्नामेंट का आयोजन 2019 में हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 14 राज्यों के लगभग एक सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
श्री कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियों ने अपना-अपना कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इस टूर्नामेंट के मैचों के देखने के लिए दर्शक बगैर शुल्क दिए हॉल में पहुंच सकते है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी एवं मैथिली की लिजेन्डरी गायिका पदम भूषण शारदा सिन्हा उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। वहीं विश्वनाथन आनंद एवं दिव्येन्दु बरूआ के बाद देश का तीसरा ग्रैंड मास्टर बनने वाले प्रविण थिप्से टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि डाक विभाग हमेशा से हीं अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता है।