दुबई, 28 जनवरी 2026। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। ताजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद रैंकिंग में वह पांच पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज में दमदार प्रदर्शन
भारत ने सीरीज के पहले तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 32 रन, नाबाद 82 रन और नाबाद 57 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। कभी टी20 रैंकिंग में नंबर एक रह चुके सूर्यकुमार का यह फॉर्म टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार
भारतीय टीम के अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर काबिज हैं। चोट के कारण तिलक मौजूदा सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में 32 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले ईशान किशन ने 64वें स्थान पर रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा
शिवम दुबे नौ पायदान ऊपर चढ़कर 58वें और रिंकू सिंह 13 स्थान की छलांग के साथ 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की रैंकिंग में भी सुधार दर्ज किया गया है।
ऑलराउंडरों में हार्दिक पंड्या का उछाल
तीन मैचों में चार विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी रैंकिंग में 18 पायदान की छलांग लगाकर 59वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही वह ऑलराउंडरों की सूची में एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की यह शानदार रैंकिंग प्रगति आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से पहले टीम इंडिया की मजबूती को दर्शाती है।