Wednesday, January 28, 2026
Home Latest ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

प्रतिका रावल समेत तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 24 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल, बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

यह टेस्ट मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा, जो 15 फरवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला (तीन टी20 और तीन वनडे) के बाद आयोजित होगा।

हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी

टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी।

वनडे वर्ल्ड कप में चमकी थीं प्रतिका रावल

पिछले साल महिला वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिका रावल ने अब तक 24 वनडे मैचों में 50.45 की औसत से 1110 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। टखने की चोट से उबरने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है, हालांकि वे सीमित ओवरों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगी।

वैष्णवी और क्रांति पर भी चयनकर्ताओं का भरोसा

20 वर्षीय वैष्णवी शर्मा ने 2025 अंडर-19 महिला विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वहीं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ अब तक 15 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और वनडे में 23 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

अरुंधति रेड्डी को नहीं मिला मौका

मुंबई की तेज गेंदबाज सयाली सतघरे को टीम में शामिल किया गया है, जिसके चलते अनुभवी अरुंधति रेड्डी को इस बार जगह नहीं मिल सकी।

उमा छेत्री को मिला मौका

युवा विकेटकीपर जी कमलिनी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह उमा छेत्री को टी20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है।

भारत की टेस्ट टीम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

ACC राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारत A टीम

ACC राइजिंग स्टार एशिया कप 13 से 22 फरवरी तक थाईलैंड में खेला जाएगा, जिसमें भारत A टीम यूएई, पाकिस्तान A और नेपाल के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। टीम की कप्तानी राधा यादव करेंगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights