पटना, 19 जनवरी। हैदराबाद में आगामी 27 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 72वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम के संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय के बिहट के संस्कार भवन में सोमवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत एवं सचिव विपुल कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की सूची चयन समिति की रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई है।।
चयनित संभावित खिलाड़ियों की सूची
रिया कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, मुस्कान, कोमल, अंजलि, आरती कुमारी (सभी बेगूसराय), नैंसी प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, काजल कुमारी, शमा परवीन (सभी पटना), सुंदर कुमारी, पुष्कर्णी कुमारी (सीतामढ़ी), इंदु कुमारी, स्वीटी राज (नवादा), नंदनी कुमारी, नीतू कुमारी (कटिहार), गुनगुन चौहान (पूर्णिया), अमीषा कुमारी, निशु कुमारी (सीवान), चंदा कुमारी (भोजपुर)।