नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को स्थानीय त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दबंग दिल्ली के.सी. का सामना पुनेरी पलटन से होगा। यह खिताबी भिड़ंत रोमांच और जोश से भरपूर होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस सीजन की सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाली रही हैं।
सीजन 8 की चैंपियन दबंग दिल्ली ने क्वालिफायर-1 में पुनेरी पलटन को रोमांचक 6-4 टाई-ब्रेकर में हराया था, जब निर्धारित समय तक स्कोर 34-34 से बराबर रहा। कप्तान आशु मलिक और कोच जोगिंदर नरवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने हर कठिन परिस्थिति में संघर्ष की मिसाल पेश की है।
वहीं, पुनेरी पलटन ने शानदार वापसी करते हुए क्वालिफायर-2 में तेलुगु टाइटंस को हराकर लगातार चार सीजनों में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान अस्लम इनामदार और कोच अजय ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम इस सीजन की सबसे संतुलित इकाई रही है। उनकी रणनीतिक छाप और टीमवर्क ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में आगे बनाए रखा।
दोनों टीमों के बीच इस सीजन में तीन मुकाबले हो चुके हैं, और सभी टाई-ब्रेकर तक पहुंचे हैं। दिल्ली ने जहां आशु मलिक की तेज़ रेडिंग पर भरोसा किया है, वहीं पुनेरी पलटन ने अपनी सधी हुई डिफेंस लाइन से विरोधियों को परेशान किया है।
दबंग दिल्ली के लिए यह फाइनल खास होगा क्योंकि मुकाबला उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है। टीम फज़ल अत्राचली, सौरभ नंदल और आशु मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी।
दूसरी ओर, पुनेरी पलटन पिछले सीजन की हार को भुलाकर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अस्लम इनामदार और युवा रेडर आदित्य शिंदे की जोड़ी ने पूरे सीजन में विपक्षी टीमों की मुश्किलें बढ़ाई हैं।
दबंग दिल्ली के कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा, यह टीम एकजुटता और विश्वास की मिसाल है। हर खिलाड़ी ने पूरे दिल से योगदान दिया है। यह सफलता किसी एक की नहीं, पूरी टीम की है।”
वहीं पुनेरी पलटन के कोच अजय ठाकुर ने कहा, हमारी ताकत एकता और अनुशासन है। टीम ने पूरे सीजन यह दिखाया है कि हम शीर्ष पर रहने के हकदार हैं। अब बस आखिरी मुकाबले में संयम बनाए रखना है।”
फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहने की उम्मीद है और यह तय माना जा रहा है कि विजेता का फैसला आखिरी पलों में होगा। दोनों टीमें संतुलित हैं और यह मुकाबला पीकेएल इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल्स में से एक बन सकता है।