मीनापुर (मुजफ्फरपुर), 28 अक्टूबर। मीनापुर प्रखंड के धरमपुर गांव में आयोजित गरीबनाथ राय मेमोरियल टेनिस बॉल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले में दीपक इलेवन ने गौतम इलेवन को 1 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता गरीबनाथ राय मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में हुए इस रोमांचक मैच का उद्घाटन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, ट्रस्ट के संस्थापक विजय कुमार यादव और मत्स्यजीवी संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सहनी ने संयुक्त रूप से किया।
फाइनल मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम इलेवन ने 10 ओवर में 95 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक (19 रन), गौतम (15 रन), राहुल (11 रन) और विवेक (10 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक इलेवन ने मैन ऑफ द मैच ऋषि कुमार की 21 रनों की दमदार पारी के साथ लक्ष्य का पीछा जारी रखा। रोहित (13 रन) और पंकज (8 रन) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि, गौतम इलेवन के सचिन ने नौवें ओवर में तीन विकेट झटककर मैच को रोमांचक बना दिया। अंत में रंजय कुमार ने 8 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
पुरस्कार वितरण
विजेता टीम को ट्रॉफी और 5101 रुपए की नकद राशि, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2201 रुपए का पुरस्कार दिया गया।
मैच के अंपायर मुकेश कुमार और वीर बहादुर रहे, जबकि कमेंट्री की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने निभाई।
कार्यक्रम में भूषण कुमार, मुमताज अंसारी, रमेश कुमार, विपिन कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, विकास कुमार, महावीर, ऋषि, पंकज, विवेक, संतोष, रोहित, रंजय, निर्शन, गौतम, अभिषेक, राहुल, सचिन, पिंटू, राजीव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित रहे।