मैच का सार
महिला वनडे विश्व कप 2025 के 24वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS पद्धति) से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए।
इसके बाद DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, पर वह 271/8 तक ही पहुंच सकी।
इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें विश्व कप से बाहर हो गई हैं।
इस तरह मिली भारत को जीत
भारत की पारी की शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और रनगति को लगातार बनाए रखा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने तेज खेल दिखाते हुए 76 रन (55 गेंद) की नाबाद पारी खेली। भारत ने निर्धारित 49 ओवर में 340/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही।क्रांति गौड़ ने दूसरे ओवर में ही अनुभवी सूजी बेट्स (1) को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद ब्रूक हॉलिडे (81) और इज़ाबेला गेज (65)* ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन भारत की गेंदबाजी के आगे कीवी टीम लक्ष्य से 53 रन दूर रह गई।
मंधाना का चमकदार शतक
स्मृति मंधाना ने अपनी 95 गेंदों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक था, जिससे वह महिला वनडे इतिहास में दूसरी सर्वाधिक शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) को पीछे छोड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (15 शतक) अब भी शीर्ष पर हैं। यह शतक मंधाना का 2025 में पांचवां था, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स की बराबरी की, जिन्होंने इसी साल पांच शतक लगाए हैं।
प्रतिका रावल का करियर-श्रेष्ठ प्रदर्शन
युवा ओपनर प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर का दूसरा और विश्व कप का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 134 गेंदों में 122 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। प्रतिका ने इसी मैच के दौरान अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे किए — वह सबसे कम (23) पारियों में 1,000 रन पूरे करने वाली संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गईं, ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए।
रिकॉर्ड साझेदारी
मंधाना और रावल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े, जो महिला वनडे विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर और मंधाना (187 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2022) के नाम था।
रोड्रिग्स की तेज़ पारी
पहले विकेट के पतन के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 55 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 76 रन नाबाद बनाए। उनकी यह पारी भारत के स्कोर को 340 के पार पहुंचाने में निर्णायक साबित हुई।
न्यूजीलैंड की ओर से प्रयास
कीवी टीम की ओर से ब्रूक हॉलिडे (81) और इज़ाबेला गेज (65)* ने संघर्ष किया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। हालांकि, भारत की गेंदबाजी ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर मैच को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखा। भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और श्री चरनी को एक-एक सफलता मिली।
भारत सेमीफाइनल में
इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में 6 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने अपने मजबूत प्रदर्शन से मेजबान होने का पूरा फायदा उठाया। भारत अब सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी थीं। अब भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जो टीम के लिए अपनी लय को बनाए रखने का मौका होगा।