पटना, 06 अक्टूबर। खेल विभाग, शिक्षा विभाग,बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम “मशाल” के अन्तर्गत पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में सोमवार (6 अक्टूबर, 2025) को संपन्न राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगितामें पश्चिमी चंपारण ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। पश्चिम चंपारण ने बालक अंडर-14 और बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। जबकि बालक अंडर-16 आयु वर्ग में समस्तीपुर तथा बालिका अंडर-16 आयु वर्ग में पटना की टीम चैंपियन बनी।
बालक अंडर-16 आयु वर्ग के सौ मीटर में भागलपुर के प्रभास कुमार ने 12.01 सेकेंड का समय लेकर सबसे तेज धावक होने का गौरव प्राप्त किया जबकि कटिहार के सक्षम कुमार सौरभ (12.22 सेकेंड) ने रजत तथा कैमूर के सार्थक राज (12.27 सेकेंड) ने कांस्य पदक पदक जीता।
बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के सौ मीटर में कैमूर की काजल कुमार ने 14.16 सेकेंड का समय लेकर सबसे तेज धाविका होने का गौरव प्राप्त किया। इस स्पर्धा का रजत पदक समस्तीपुर की रिया कुमारी (14.33 सेकेंड) तथा कांस्य पदक सारण की चंचल कुमारी (14.55 सेकेंड) ने जीता।
बालक अंडर-14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ का खिताब कैमूर के ओम जी कश्यप ने 7.51 सेकेंड का समय लेकर जीता जबकि समस्तीपुर के सतीश कुमार (7.71 सेकेंड) ने रजत तथा सुपौल के आदित्य कुमार (7.91 सेकेंड) ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।
बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक पश्चिमी चंपारण की प्रीति कुमारी (8.34 सेकेंड) ने जीता जबकि पटना की लक्की कुमारी (8.60 सेकेंड) ने रजत तथा सीवान की मनीषा कुमारी (8.88 सेकेंड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना ने विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में खेल की महत्ता काफी है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ सभी को अनुशासित करता है।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरित पौधा एवं शॉल ओढ़ा कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार वरिष्ठ एन आई एस प्रशिक्षक ने किया।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम “मशाल” योजना के अंतर्गत सभी स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 3 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 2 हजार रुपए प्रतिभागियों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी।
सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एथलेटिक्स स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार हैं-
लंबी कूद बालिका अंडर-14: स्वर्ण-दीपिका कुमारी (पश्चिमी चंपारण,4.75 मीटर), रजत-याशमिन परवीन (पटना, 4.72 मीटर), कांस्य-प्रज्ञा कुमारी (भोजपुर, 4.38 मीटर)
बॉल थ्रो बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-रिया कुमारी (गया जी, 54.50 मीटर), रजत-प्रतिमा कुमारी (सीवान, 53.53 मीटर), कांस्य-सिंकु कुमारी (शेखपुरा, 50.40 मीटर)
लंबी कूद बालक अंडर-14 : स्वर्ण-डिंपल कुमार (जमुई, 6.00 मीटर), रजत-छोटू कुमार (पूर्वी चंपारण, 5.87 मीटर), कांस्य-रहीश राज (जहानाबाद, 5.72 मीटर)।
बॉल थ्रो बालक अंडर-14 : स्वर्ण-आदित्य कुमार यादव (पश्चिमी चंपारण, 85.43 मीटर), रजत-शिशांक कुमार (गया जी, 81.32 मीटर), कांस्य-साहिल कुमार (सीवान, 78.67 मीटर)
800 मीटर बालिका अंडर-16 : स्वर्ण-लक्ष्मी कुमारी (पटना, 2:36.21 सेकेंड), रजत-सोनाली कुमारी (बेगूसराय, 2:36.74 सेकेंड), कांस्य-मनीषा कुमारी (सीवान, 2:42.02 सेकेंड)।
800 मीटर बालक अंडर-16 : स्वर्ण-मोहम्मद फैजान (मुजफ्फरपुर, 2:05.50 सेकेंड), रजत-अमन कुमार (समस्तीपुर, 2:08.58 सेकेंड), कांस्य-शैलेश कुमार (जहानाबाद, 2:09.09 सेकेंड)।
लंबी कूद बालक अंडर-16 : स्वर्ण-साहिल कुमार (कैमूर, 5.97 मीटर), रजत-आशीष कुमार (रोहतास, 5.96 मीटर), कांस्य-प्रतीक राज (पटना, 5.92 मीटर)।
बॉल थ्रो बालक अंडर-16 : स्वर्ण-किशन कुमार (समस्तीपुर, 87.29 मीटर), रजत-विक्की कुमार यादव (पश्चिमी चंपारण, 87.09 मीटर), कांस्य-प्रेम सागर (सुपौल, 84.79 मीटर)।
जेपी गंगा पथ (मेरिन ड्राइव) पर सोमवार को सम्पन्न हुई साईक्लिंग प्रतियोगिता में बालक अंडर-16 के 5 किलोमीटर रेस में रोहतास के मुकेश कुमार (8:59.88 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इस स्पर्धा का रजत पदक पटना के गोलू कुमार (9: 55.92 सेकेंड) तथा कांस्य पदक वैशाली के कुंदन कुमार (10: 01.32 सेकेंड) ने जीता। बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के 3 किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण की सृष्टि कुमारी (5:29.71 सेकेंड) ने जीता। वहीं इस स्पर्धा का रजत पदक पूर्णिया की खुशबू कुमारी (5:50.29 सेकेंड) और कांस्य पदक कटिहार की प्रिया कुमारी (6:19.56 सेकेंड) ने जीता।