हांगकांग, 13 सितंबर। भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी के पास लंबे समय से खिताब का इंतजार खत्म करने का मौका है।
दुनिया की नंबर-9 जोड़ी सात्विक-चिराग ने चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन को सीधे गेम में 21-17, 21-15 से हराया। इस जीत के साथ उन्होंने इस सत्र में लगातार छह सेमीफाइनल हार का सिलसिला तोड़ा और आखिरकार अपने पहले फाइनल में पहुंचने में सफलता पाई।
आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी अब खिताबी मुकाबले में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।
सात्विक-चिराग का यह प्रदर्शन भारत के लिए खास है क्योंकि इस जीत ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है बल्कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन पॉइंट्स की दौड़ में भी उन्हें मजबूती प्रदान की है।