पटना, 2 सितंबर। राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के मुकाबले आज ऊर्जा और रोमांच से भरे रहे। पहले मैच में रेनबो एफसी ने स्पोर्टिंग एफसी को 2-1 से हराया, जबकि दूसरे मैच में जीएसी ने इनर्जी योगा एफए को 2-0 से मात दी।
पहला मैच : रेनबो एफसी 2-1 स्पोर्टिंग एफसी
वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए इस मैच का पहला हाफ रैनबो के नाम रहा। दूसरे हाफ में स्पोर्टिंग एफसी की वापसी की पर रैनबो की रक्षा व अग्रिम पंक्ति ने उनकी रणनीति पर ब्रेक लगा दिया। खेल के 29वें और 38वें मिनट में रैनबो एफसी के क्रमश: आशीष और सौरभ कुमार ने गोल दाग कर पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के थोड़ी देर बाद स्पोर्टिंग एफसी के शांतनु कुमार (52वें मिनट) में गोल कर अपनी टीम को वापसी कराने का प्रयास किया पर इसके बाद रैनबो के खिलाड़ी सजग हो गए। रैनबो एफसी के सत्यम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी प्रांजल सिंह ने प्रदान किया।
दूसरा मैच : जीएसी 2-0 इनर्जी योगा एफसी
दूसरे मुकाबले में जीएसी ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ की खेल समाप्ति के 3 मिनट पहले जीएसी को पेनाल्टी मिला। पेनाल्टी किक मा रहे संटू ने बिना कोई गलती किये गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा कर 1-0 की अग्रता दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 63वेंमिनट में सुनील बैरी ने अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल दागा और जीएसी ने 2-0 की बढ़त ले ली जो अंत तक कायम रहा। जीएसी के ईश्वर चंद आइच को पूर्व संतोष ट्रॉफी प्लेयर अरविंद कुमार (दानापुर रेल टीम के गोलकीपर) ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
मैचों का संचालन रेफरी अमरजीत कुमार, गौरव राज, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, मोहन कुमार और सामंत कुमार ने किया।
3 सितंबर के मैच
पीएसएफए बनाम पटना एकेडमी
राजमिल्क एफसी बनाम शुक्ला एफसी