बेंगलुरु, 31 अगस्त। आयुष बडोनी (204 नाबाद) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत उत्तर क्षेत्र ने पूर्व क्षेत्र को कोई वापसी का मौका नहीं दिया और दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पहली पारी में 183 रन की बढ़त हासिल करने के बाद उत्तर क्षेत्र ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 388 रन से आगे बढ़ाई। टीम ने चार विकेट पर 658 रन पर पारी घोषित की, जिससे उनकी कुल बढ़त 833 रन हो गई। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच ड्रॉ समाप्त करने पर सहमति जताई।
बडोनी ने 223 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 204 रन बनाए। उनके साथ कन्हैया वधावन 23 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले कप्तान अंकित शर्मा 198 रन बनाकर दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने बडोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की।
निशांत सिंधू ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 68 रन (2 चौके, 5 छक्के) जोड़े और बडोनी के साथ 157 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 600 के पार पहुंचाया।
गेंदबाजी में पहली पारी में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले आकिब नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उत्तर क्षेत्र के कप्तान अंकित शर्मा ने कहा कि हम चाहें तो परिणाम के लिए खेल सकते थे, लेकिन पहली पारी की बढ़त के कारण हमने ऐसा नहीं किया। साथ ही, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को एशिया कप से पहले तरोताजा रखना भी जरूरी था।