पटना, 31अगस्त। खेल विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन , पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलोत्सव सह फिटनेस गतिविधि कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम “एक घंटे खेल के नाम” तथा फिटनेस के संदेश के साथ आयोजित किया गया, जो खेल भवन से प्रारंभ होकर मैकडोनाल्ड गोलम्बर, टेलिफोन एक्सचेंज,राजेन्द्र नगर गोलम्बर, आर्य कुमार रोड़,दिनकर गोलम्बर, प्रेमचंद गोलम्बर होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए वापस खेल भवन पर समाप्त हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ कई खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
“संडे आन साईकिल” रैली की शुरुआत बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार तथा जिला खेल पदाधिकारी, पटना ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर किया। सबों का स्वागत साई प्रशिक्षण केंद्र, पटना के प्रभारी सी सोमेश्वर राव ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर वरीय एनआईएस कोच अभिषेक कुमार, दीपक कुमार,किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान,अजीत कुमार, अमरूद्दीन अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
खेल भवन सह व्यायामशाला के सभागार में बनाये गए फैन पार्क में रविवार को भी राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन मैचों के लाइव प्रसारण को देखने के लिए प्रशसंक जुटे। वहीं इस प्रतियोगिता के लिए बनाये सेल्फी प्वायंट पर तस्वीर खिंचवाने के लिए खेलप्रेमियों की लंबी लाइन लगी रही।