रांची, 28 अगस्त। गुरुवार को सामाजिक संस्था भारतीय लोक कल्याण संस्थान की ओर से हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय मेजर ध्यानचंद शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कचहरी रोड स्थित नटराज योग संस्थान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 बालक बालिका योग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव कुणाल सिंह, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, नटराज योग संस्थान के संस्थापक आर्य प्रहलाद भगत सुषमा तिग्गा एवं राजकुमार ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभा मित्तल, संगीता सुमन, जसलीना, मधु सिन्हा समेत कई योग प्रेमी उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।
आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है –
जूनियर ग्रुप
प्रथम-अगम कुमार सिंह
द्वितीय- बिस्वास थापा
तृतीय-अवि आर्यवीर
सीनियर ग्रुप
प्रथम -कक्षक कच्छप
द्वितीय -माही कुमारी
तृतीय -अंजली कुमारी