पटना, 24 अगस्त। राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैचों में इंपीरियल सॉकर क्लब और स्पोर्टिंग एफसी ने जीत दर्ज की।
स्थानीय वीर कुंवर सिंह पार्क ग्राउंड पर खेले गए मैच में इंपीरियल सॉकर क्लब ने दानापुर यूनाइटेड को 3-2 जबकि स्पोर्टिंग एफसी ने न्यू ब्वॉयज क्लब को 2-0 से हराया।
पहला मुकाबला इंपीरियल सॉकर क्लब और दानापुर यूनाइटेड के बीच खेला गया। मुकाबला जोरदार रहा। बढ़त लेने के लिए दोनों टीमों के बीच होड़ थी जिसमें इंपीरियल ने बाजी मारी। पहला गोल खेल के 19वें मिनट में दिलीप कुमार ने दागा। इसके तुरंत बाद 23वें मिनट में दानापुर के पीयूष ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। खेल के 36वें मिनट में पवन ने गोल कर दानापुर यूनाइटेड को पहले हाफ में 2-1 की बढ़त दिला दी।

दूसरा हाफ इंपीरियल के नाम रहा। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही तम्पा कनक (56वें मिनट) ने गोल कर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। खेल के 64वें मिनट में दिलीप कुमार ने अपना दूसरा और टीम के तीसरा गोल दाग कर इंपीरियल को 3-2 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। दिलीप कुमार को पूर्व खिलाड़ी चितरंजन शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इंपीरियल के राजीव रंजन और दानापुर के तिरंगा, अनीस और पीयूष को पीला कार्ड दिखाया ग या। मैच के रेफरी मोहन कुमार, सुमंत कुमार, किशन कुमार और सुनील कुमार थे।

दूसरे मैच में स्पोर्टिंग एफसी ने न्यू ब्वॉयज क्लब, बख्तियापुर को 2-0 से हराया। दोनों गोल पहले हाफ में हुए। खेल के 31वें मिनट में अंकित राज और 38वें मिनट में शांतनु कुमार ने गोल कर स्पोर्टिंग एफसी को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। विजेता टीम के मोहम्मद सकलैन को पूर्व फुटबॉलर श्याम बाबू सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। स्पोर्टिंग एफसी के फरहान और न्यू ब्वॉयज क्लब के सरस को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी गौरव कुमार, समंत कुमार, किशन कुमार और मोहन कुमार थे।
25 अगस्त के मुकाबले
इनर्जी योगा बनाम रैनबो एफसी
पीएसएफए बनाम शुक्ला एफए
