नई दिल्ली, 21 अगस्त। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिता नहीं होगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि यह एक बहुपक्षीय टूर्नामेंट है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नई नीति जारी की, जिसमें पाकिस्तान को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया गया है।
पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच पर रोक
नई नीति के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच अब किसी भी खेल में द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे।
भारतीय टीमें पाकिस्तान जाकर किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी।
पाकिस्तान की टीमें भी भारत में खेल नहीं पाएंगी। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, “पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय सरजमीं पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि भारत ओलंपिक चार्टर का पालन करेगा।”
एशिया कप और अन्य टूर्नामेंट पर असर नहीं
सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप खेलने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि यह कई देशों का टूर्नामेंट है। हालांकि, पाकिस्तान में आयोजित होने वाले किसी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर फैसला हालात को देखते हुए लिया जाएगा। सूत्र ने कहा, “जिस देश का मंत्री भारत को ‘मर्सिडीज’ और अपने देश को ‘पत्थर से भरा ट्रक’ बताता हो, वहां खिलाड़ियों को भेजने पर गंभीरता से विचार करना होगा।”
“पाकिस्तान को हराना है – सीमा पर भी और मैदान में भी”
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “वैसे भी भारत के नहीं खेलने से पाकिस्तान को फायदा होगा। हमें उसे हराना है – सीमा पर भी और खेल के मैदान पर भी।”
ओमान के हटने पर सफाई
अगले सप्ताह बिहार में होने वाले एशिया कप हॉकी से ओमान के नाम वापस लेने को लेकर मंत्रालय ने कहा कि इसके पीछे सुरक्षा कारण नहीं हैं।