पटना, 20 अगस्त। राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मैचों में गोलों की बरसात हुई। कुल 14 गोल दागे गए और इसमें राज मिल्क एफसी और जीएसी ने जीत हासिल की। राज मिल्क एफसी की यह लगातार दूसरी जीत है।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही इस लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैचों में राज मिल्क एफसी ने पीएसएफए को 6-1 और जीएसी ने न्यू ब्वॉयज बख्तियारपुर को 7-0 से पराजित किया।
पहला मैच राज मिल्क एफसी और पीएसएफए के बीच खेला गया। मैच पूरी तरफ से एकतरफा रहा और राज मिल्क एफसी ने आधा दर्जन गोल दागे। पहले हाफ में 4-0 से आगे था राज मिल्क एफसी और दूसरे हाफ में दो गोल दागे। दूसरे हाफ में पीएसएफए की ओर से एक गोल दागा गया।
गोल करने की शुरुआत खेल के 11वें मिनट में राज मिल्क के विशाल रविदास ने किया। इसके बाद 18वें मिनट में मोहम्मद दिलेशेर, श्याम कुमार ने 44वें और 78वें मिनट, युवराज ने 45वें और ओम नारायण कुमार ने 58वें मिनट में गोल दागे। पीएसएफए की ओर से एडवर्ड ग्रैसोन ने खेल के 72वें मिनट में गोल किया। राज मिल्क एफसी के श्याम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने प्रदान किया। मैच के रेफरी मोहन कुमार, सुनील कुमार शुभम कुमार शर्मा थे।
दूसरा मैच जीएसी और न्यू ब्वॉयज क्लब, बख्तियारपुर के बीच खेला गया। इस मैच में कुल सात गोल जीएसी की ओर से दागे गए। जीएसी की ओर जिशू लोहार ने 9वें, सुनील बाउरी ने 19वें, अभिजीत बाउरी ने 29वें और 34वें, संटू पट्टी ने 62वें और संजय टुडू ने 73वें और 76वें मिनट में गोल किया। विजेता टीम के अभिजीत बाउरी को पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी राजेश कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के रेफरी दिनेश कुमार, किशन कुमार, शुभम कुमार शर्मा और मोहन कुमार थे। मैच शुरू होने से पहले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व खेल पत्रकार अधिकारी एमएम प्रसाद को 1 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।