मकाऊ, 31 जुलाई – भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण मन्नेपल्ली और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गुरुवार को मकाऊ ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों ने कड़े मुकाबलों में जीत हासिल कर भारतीय उम्मीदों को बनाए रखा है।
तरुण ने चौंकाया, लक्ष्य ने किया कमाल
तरुण मन्नेपल्ली ने टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और विश्व नंबर 15 हांगकांग के ली चियुक यू को 19-21, 21-14, 22-20 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इससे पहले वे फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीन के हू झे अन से होगा।
वहीं, लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के चिको औरा द्वि वार्डोयो को रोमांचक मुकाबले में 21-14, 14-21, 21-17 से हराया।
अन्य भारतीय खिलाड़ी बाहर
पुरुष वर्ग में आयुष शेट्टी को मलेशिया के जस्टिन होह ने 21-18, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया।
महिला एकल में भारत की रक्षिता रामराज थाईलैंड की बुसानन आंगबामरूंगफान से 14-21, 21-10, 21-10 से हार गईं।
डबल्स में भी भारत को झटका
मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशिया की जोड़ी जिम्मी वोंग और लेई पेई जिंग से 19-21, 21-13, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में पृथ्वी रॉय और के साइ प्रतीक मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से हार गए।