मियामी गार्डन्स/अटलांटा, 2 जुलाई। फीफा क्लब विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर रियाल मैड्रिड और बोरुसिया डॉर्टमंड ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रियाल मैड्रिड ने युवेंटस को 1-0 और वहीं बोरूसिया डॉर्टमंड ने मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। शनिवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियाल मैड्रिड का सामना बोरूसिया डॉर्टमंड से होगा। दोनों ही टीमें शानदार लय में हैं, ऐसे में यह मुकाबला हाई-वोल्टेज होने की पूरी उम्मीद है।
गार्सिया का हेडर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
मियामी गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में रियाल मैड्रिड की ओर से एकमात्र और निर्णायक गोल 21 वर्षीय गोंजालो गार्सिया ने 54वें मिनट में किया। उन्होंने शानदार हेडर से गेंद को नेट में पहुंचाया और यही गोल रियाल की जीत में अहम साबित हुआ। दिलचस्प बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसी कारण गार्सिया को शुरुआती एकादश में लगातार मौका मिला और उन्होंने हर बार अपने प्रदर्शन से टीम को निराश नहीं किया। हालांकि, गार्सिया को 68वें मिनट में बाहर कर दिया गया, लेकिन तब तक वह टीम को बढ़त दिला चुके थे। वहीं दूसरी ओर, एमबाप्पे ने इस मैच के जरिए क्लब विश्व कप में अपना डेब्यू किया।
डॉर्टमंड के गुइरासी ने मचाया धमाल
दूसरे मुकाबले में बोरूसिया डॉर्टमंड ने मेक्सिको की टीम मॉन्टेरी को 2-1 से शिकस्त दी। इस मैच के हीरो रहे सेरहो गुइरासी, जिन्होंने पहले हाफ में दो शानदार गोल दागे। पहला गोल 14वें और दूसरा 24वें मिनट में आया—दोनों में करीम अदीमी ने गुइरासी को बेहतरीन पास देकर सहायता दी। गुइरासी अब तक इस क्लब के लिए कुल 37 गोल कर चुके हैं और इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित कर दी है। मॉन्टेरी की ओर से एकमात्र जवाबी गोल बर्टेरामे ने किया, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके।