मुजफ्फरपुर, 29 जून। स्थानीय नया टोला स्थित थ्योसोफिकल लॉज के सभागार में रविवार को चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में द्वितीय रंजना कुमारी स्मृति शतरंज प्रतियोगिता 2025 का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन शिशु रोग चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, किलकारी की सीपीसी पूनम कुमारी, डॉ ज्योत्स्ना, राजीव सिन्हा, उभय रंजन, अंजना प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता में 74 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलने में संदीप कुमार, चंद्रशेखर कुमार चंदू,अमित रंजन, राकेश कुमार,ज्ञानेश कुमार, सुभाष, अभिषेक सोनू, सौरव आनंद, राघवेंद्र कुमार और विजेंद्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उभय रंजन जी हैं प्रतियोगिता अंडर 14 में सात चक्रों की और ओपन में छह चक्रों में खेली जाएगी ।
तीसरे चक्र की समाप्ति पर ओपन वर्ग में अभिषेक सोनू, विजेंद्र कुमार, राघवेद्र कुमार, अक्षय आनंद संयुक्त रूप से 3 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर है वही सौरभ आनंद (2.5) एवं राजीव रंजन (2.5) ने आपस में बाजी ड्रॉ कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर अपनी बढ़त बनाई है। ओपन वर्ग के महत्वपूर्ण परिणाम में अभिषेक सोनू (3) ने दिव्यांश (2), विजेंद्र कुमार (3) ने अभिज्ञान (2), राघवेद्र कुमार (3) ने रोहित कुमार (2), अक्षय आनंद (3) ने अंकित कुमार (1) क़ो पराजित किया।
अंडर-14 वर्ग में तीसरे चक्र की समाप्ति पर 4 खिलाड़ी नैतिक मिश्रा, हार्दिक प्रकाश, शिवेन एवं भानु रंजन 3 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बढ़त बना लिया है वही 2.5 अंक प्राप्त कर आयुष एवं रौनक राज दूसरे स्थान पर आ गए है। महत्वपूर्ण परिणाम में नैतिक मिश्रा (3) ने कार्तिक (2), हार्दिक प्रकाश (3) ने मनीष कुमार (2), शिवेन (3) ने आदर्श राज (2), भानु रंजन (3) ने तनिष्क (2) को पराजित किया। आरोम्या एवं रौशनी कुमारी के बीच खेली गयी बाजी बराबरी पर समाप्त हुई। 6 चक्रो में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में अगले 3 चक्रो की बाजी 30 जून क़ो सुबह 10.30 बजे से खेली जाएगी।