पटना, 8 जून। स्थानीय जय मुनेश्वर उत्सव हॉल में शनिवार को संपन्न एक दिवसीय 30वीं पटना जिला क्योरोगी एवं 10वीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इंडियन ताइक्वांडो क्लब ओवर ऑल विजेता रहा।
इस आयोजन में पटना जिले के विभिन्न कोनों से आए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और ताइक्वांडो के अपने उत्कृष्ट कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बटेश्वर नाथ पांडेय ( न्यायिक सदस्य, रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण, पटना) रहे।
उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मरक्षा और मानसिक दृढ़ता का एक प्रभावी माध्यम है। भारत में युवाओं का इस ओर रुझान खेल संस्कृति को नई दिशा दे रहा है। सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ जैसी पहल से खिलाड़ियों को नई पहचान मिल रही है।उन्होंने ताइक्वांडो के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बोधिधर्मा से इसके संबंध की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमेश्वर राव (SAI इंचार्ज, पटना) तथा शैलेन्द्र कुमार राय (रजिस्ट्रार, REAT बिहार) की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों के समर्पण, साहस और अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में टीम और व्यक्तिगत श्रेणियों में कई उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिले।
टीम चैंपियनशिप में
ओवरऑल चैंपियन-इंडियन ताइक्वांडो क्लब
विजेता-ताइक्वांडो ट्रेनिंग एकेडमी
गोल्ड- अरहिंत शिव, शिवतांशु, आद्विक कुमार, प्राची रंजन, आयुष कुमार, देव राज,, चैतन्य केशव, ईशा सिन्हा, युवराज, हर्षराज, रेहाना खातून
रजत-अवनि श्रेष्ठ, सलोनी, दिव्यांक, प्राची प्रिया, त्वेसा सिन्हा
कांस्य- मयंक, आद्या राय, मनीष, वेदिका,
वेब ताइक्वांडो एकेडमी के के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह आयोजन पटना के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों, कोच और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और भी बड़े आयोजन की उम्मीद जताई। अंत में दर्शकों, परिजनों एवं खेलप्रेमियों ने पूरे आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आयोजन समिति को सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

