पटना, 19 मई। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग में 20 मई यानी सोमवार को खेले गए मैचों में रेणु इलेवन और उमा इलेवन ने जीत हासिल की। रेणु इलेवन ने ज्योति सीसी को 2 रन से जबकि उमा इलेवन ने आबदीन इलेवन को 64 रन से हराया। उमा इलेवन की ओर से डॉली और तेजस्वी सिन्हा ने हरफनमौला प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।
पहले मैच में ज्योति सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रेणु इलेवन ने 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाये। संध्या वर्मा ने 51 और संतोषी कुमारी ने 26 रन बनाये। रेणु इलेवन की ओर से संतोषी कुमारी और सौम्या अखौरी ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के संतोषी कुमारी (26 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में टॉस उमा इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये। तेजस्वी सिन्हा ने 36, डॉली ने 23 और साक्षी कुमारी ने 15 रन बनाये। जवाब में आबदीन इलेवन की टीम 18 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट हो गई। डॉली ने 4,तेजस्वी सिन्हा ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के डॉली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
रेणु इलेवन : 24.5 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन, एंड्री रानी 15, याशिका 12, संध्या वर्मा नाबाद 51, संतोषी कुमारी 26, अतिरिक्त 22, कुमारी तापशी 125, प्राची 3/18, वैष्णवी सिंह 1/17, लक्की कुमारी 1/26
ज्योति सीसी : 25 ओवर में चार विकेट पर 130 रन, स्नेहा 10, प्रिया 14,प्राची 25,कुशमांडा मंगली 12,स्वीटी कुमारी नाबाद 43, प्राची नाबाद 6, अतिरिक्त 20, सौम्या अखौरी 2/28,संतोषी कुमारी 2/20
दूसरा मैच
उमा इलेवन : 24 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट, डॉली 23,साक्षी कुमारी 15, तेजस्वी सिन्हा 36,अतिरिक्त 17,सोनम कुमारी 1/19,सलोनी 2/12,प्रीति प्रिया 3/8,गीतांजलि 1/31,खुशी 1/13, पूजा कुमारी 1/15
आबदीन इलेवन : 18 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट, पूजा कुमारी 12, तेजस्वी सिन्हा 2/9, साक्षी कुमारी 2/10, डॉली 4/6