पटना, 5 मई। स्थानीय बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट में आगामी 16 से 18 मई तक पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के तत्वावधान में पटना जिला इंटर स्कूल टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव दिलीप कुमार गांधी ने दी। उन्होंने बताया कि वरीय खिलाड़ी सोमनाथ राय इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव होंगे।
उन्होंने बताया कि बालक व बालिका वर्ग के क्रमश: अंडर-11, 13, 15, 17 और अंडर-19 वर्ग में टीम चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है।
Also Read :
khelo india youth games 2025 kabaddi : बालक वर्ग में बिहार की गोवा पर शानदार जीत
Khelo India Youth Games 2025 : खो-खो स्पर्धा के दोनों वर्गों में हारा बिहार
Khelo India Youth Games 2025 : वॉलीबॉल में यूपी, राजस्थान और गुजरात जीते