आरा, 13 मार्च। भोजपुर ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में बक्सर को हरा सांत्वना जीत हासिल की। इस जीत से भोजपुर को कोई खास फायदा नहीं हुआ। यह जरूर हुआ कि वह अपने जोन में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
इस जोन से कैमूर की टीम 12 अंक लेकर बेहतर रन रेट के आधार पर पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। रोहतास की टीम 12 अंक के साथ दूसरे नंबर है। बेहतर रन रेट के कारण भोजपुर की टीम 8 अंक लेकर औरंगाबाद एक पायदान ऊपर रहा। औरंगाबाद की टीम चौथे नंबर पर और बिना खाता खोले बक्सर की टीम निचले पायदान पर रही।
स्थानीय महाराजा कॉलेज पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भोजपुर की तरफ से प्रकाश ने सर्वाधिक 76 रन, अंकित राज ने 75 रन, ह्रदयानंद ने 51 रन, वरुण ने 19 रन, परमजीत ने 31 रन, कुणाल ने नाबाद 33 रन एवं अंकित सिंह ने 22 रनों का योगदान किया। बक्सर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जय ने सर्वाधिक तीन विकेट, प्रकाश एवं अमितोष ने एक-एक विकेट लिया।
333 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की पूरी टीम 21 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आउट हो गई। बक्सर की तरफ से अरुण ने सर्वाधिक 27 रन, चंदन ने 20 रन एवं सौरभ ने 17 रनों का योगदान किया। भोजपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक यथार्थ ने सर्वाधिक चार विकेट, अंकित एवं परमजीत ने दो-दो विकेट तथा समरेश को एक विकेट मिला। इस प्रकार भोजपुर ने यह मैच 243 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच भोजपुर के तेज गेंदबाज विवेक यथार्थ रहे जिन्हें इरास्तुति कंपनी की तरफ से मोमेंटो देकर अंपायर द्वारा सम्मानित किया गया। आज के मैच के अंपायर बिहार स्टेट पैनल के नीरज एवं दीपक थे ,स्कोरिंग प्रियांशु एवं मोहम्मद शाहबाज ने की।
पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबो के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी, भूतपूर्व सीनियर खिलाड़ी राकेश सिंह, विनोद दुबे, लीग संयोजक आकाश कुमार उपस्थित थे|। लगातार 10 दिनों से चल रहे अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया|। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के विनीत कुमार राय (ज्ञानू)ने दी|।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 50 ओवर में 6 विकेट पर 333 रन, वरुण राज 19, ह्यदयानंद 51, प्रकाश सिंह 76,अंकित राज 75,कुणाल कुमार नाबाद 33, परमजीत सिंह 31,अंकित सिंह नाबाद 22, अतिरिक्त 17, जय कुमार यादव 3/69, प्रकाश कुमार 2/47,अमितोष ठाकुर 1/18
बक्सर : 21 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन, सौरभ चौबे 17,चंदन कुमार 20, अरुण यादव 27,अंकित सिनह 2/23, विवेक यथार्थ 4/34, परमजीत सिंह 2/11, समरेश सिंह 1/22