पटना, 6 जनवरी। आगामी 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले पहले खो-खो विश्व कप में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू भी हिस्सा लेंगे।
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी के हस्ताक्षर द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार नीरज कुमार पप्पू को इस महा आयोजन की ग्राउंड कमेटी में शामिल किया गया है। उन्हें ग्राउंड कमेटी का सदस्य बनाया गया है। पत्र के अनुसार नीरज कुमार को 11 जनवरी को आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
नीरज कुमार पप्पू की इसके पहले भी गुवाहाटी में आयोजित एशियन खो-खो चैंपियनशिप समेत खेलो इंडिया और नेशनल गेम्स में किसी न किसी रूप में भागीदार रही है। साथ ही मलेशिया में हुए खो-खो सीरीज के दौरान तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लिया है। अल्टीमेट खो-खो लीग में इनकी भागीदारी रही है।
नीरज कुमार पप्पू को विश्व कप का भागीदार बनने पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामना दी है।