दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में केसीसी क्रिकेट क्लब दरभंगा की टीम ने कप्तान अल्तमिस के शानदार शतक के बदौलत यूथ क्रिकेट क्लब दरभंगा की टीम को 204 रनों से हरायाl
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में मंगलवार को खेले गए उद्घाटन मैच में के सी सी के कप्तान अल्तमिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 311 रन बनायाl कप्तान अल्तमिस ने शानदार शतक 144 रन, आरब झा ने 28 रन, हिमांशु ने 42 रन, शिवम ने 21 रन और गुड्डू सरकारी ने 15 रन बनायाl
यूथ क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज रियाज जिम्मी ने 3 विकेट, हासिर निजाम ने 3 विकेट, साहरुख़ ने 1 विकेट लियाl
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 27.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l रियाज जिम्मी ने 16 रन, हासिर निजाम ने 11 रन बनायाl केसीसी टीम के गेंदबाज शिवम ने 5 विकेट, कप्तान अल्तमिस ने 3 विकेट, आरब झा व हिमांशु ने 1-1 विकेट लियाl
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के सी सी टीम के कप्तान शतकवीर अल्तमिस को अम्पायर विवेकानंद के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया l मैच के अम्पायर विवेकानन्द व एस कुमार, स्कोरर राजन यादव थे l
मैच का उद्घाटन सदर एस डी ओ विकास कुमार व सदर एस डी पी ओ अमित कुमार व जिला खेल संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया l उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि को राघवेन्द्र झा व डॉ ए एन आरजू ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देखर सम्मानित किया l
मौके पर अख़लाकुर रहमान पप्पू, प्रदीप गुप्ता, सरदार सुरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, शैलेन्द्र नाथ बुलटूस, जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विशाल कुमार डल्लू, कोषाध्यक्ष आमिर फैसल समशी, क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह, संयोजक शिव नन्दन कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को आजाद क्रिकेट क्लब लहेरियासराय वनाम बेनीपुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा l