पटना, 27 नवंबर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा ने बिहार को 228 रन के भारी अंतर से पराजित किया। बिहार का अगला मुकाबला 29 नवंबर को तमिलनाडु से होगा।
बिहार टीम हारी जरूर पर टीम की उपकप्तान अक्षरा गुप्ता ने 87 गेंद में 14 चौका की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेल कर सबों का दिल जीत लिया। साथ ही उसने गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया है।
मैच सारांश
कर्नाटक के सिमोगा के जेएनएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट पर 349 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। जवाब में बिहार की टीम 35 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी और 228 रन से मैच हार गई। हरियाणा को पूरे अंक मिले।
हरियाणा बैटिंग
हरियाणा ने अनिष्का सिंह (नाबाद 134) और ईशाना गधा (113 रन) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट पर 349 रन बनाये। अनिष्का सिंह ने 93 गेंद में 22 चौका की मदद से नाबाद 134 जबकि ईशाना ने 71 गेंद में 16 चौका की मदद से नाबाद 113 रन बनाये। सना देसवाल ने 29 गेंद में 9 चौका और 2 छक्का की मदद से 62 रन और खुशी छिल्लर ने 26 रन की पारी खेली।
बिहार बॉलिंग
बिहार की ओर से अक्षरा गुप्ता ने 7 ओवर में 68 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाये। अनुष्का सिंह ने 3 ओवर में 33, वैष्णवी सिंह ने 2 ओवर में 28 रन, नंदनी कुमारी ने 7 ओवर में 56 रन, प्रतिभा साहनी ने 7 ओवर में 72 रन, चैताली संजीत ने 5 ओवर में 53 रन, प्रिया राज ने 4 ओवर में 39 रन खर्च किये पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
बिहार बैटिंग
350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम की सलामी बैटर को छोड़ कोई दोहरे अंक में नहीं प्रवेश कर पाईं। खास कर उपकप्तान अक्षरा गुप्ता ने जो अर्धशतकीय पारी खेली वह काबिलेतारीफ है। अक्षरा गुप्ता ने 87 गेंदों में 14 चौका की मदद से 75 रन की पारी खेल कर सबों को प्रसन्न किया। प्रतिभा साहनी ने 12 रन बनाये।
बिहार की ओर से इसके अलावा प्रिया राज ने 1, अन्वेषा सिंह ने 2, अन्नु सिंह कुशवाहा ने 9,अदिति राय ने 5, चेताली संजीत ने नाबाद 1 रन बनाये।
हरियाणा बॉलिंग
हरियाणा की ओर से तनु मेहरा ने 20 रन देकर 1, अभिलााषा मधयै ने 15 रन देकर 2, खुशी छिल्लर ने 21 रन देकर 1, तान्या गुज्जर ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।