13.1 C
Patna
Thursday, January 2, 2025

Emerging Asia CupT20 में अफगानिस्तान व बांग्लादेश जीते, श्रीलंका व हांगकांग की हार

ओमान, 18 अक्टूबर। सिद्दिकउल्लाह अटल के (83) और जुबैद अकबरी के (57) रनों की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ए ने शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में श्रीलंका ए को ग्यारह रन से हरा दिया।

एक अन्य मुकाबले में रिपोन मंडोल (चार विकेट) के बाद कप्तान अकबर अली (45) रनों की शानदार पररी के दम पर बंगलादेश ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 टी-20 के पहले मुकाबले में हांगकांग को पांच विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

श्रीलंका ने अल अमारत क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान ए टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही और पहला विकेट लिए 142 रन जोड़े। हेंमथा ने सिद्दिकउल्लाह अटल को अराचिगे के हाथों कैच आउट करा पहला विकेट लिया। सिद्दिकउल्लाह अटल ने 46 गेंदों पर सात छक्कों एवं दो चौंकों की मदद से 83 रन बनाए।

151 रन के स्कोर पर हेमंथा ने कप्तान दरवेश रसूली को मेंडिस के हाथों कैच आउट करा दूसरा झटका दिया। 18वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जुबैद अकबरी 57 रन पर रन आउट हुए। मोहम्मद इशाक एक रन नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका की ओर से दुशान ने छह विकेट लिए तथा एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

167 रनों लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आयी श्रीलंका टीम ने कप्तान नुवानीडू फर्नांडो (51) के अर्द्धशतक की मदद से 155 रन बनाकर मैच जीतने के काफी करीब पहुंची लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिलने के कारण जीत से ग्यारह दूर रह गयी।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रहीं और पहला विकेट आठ के स्कोर पर हीं खो दिया। कप्तान के बाद व्रिक्रमसिंघे ने 31 रनों का योगदान दिया। पांच खिलाड़ियों दहाई संख्या में भी नहीं पहुंच पाए। इसान मलिंगा शून्य पर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की तरफ से फरीदून दाऊदजई ने तीन , बिलाल समी , ए एम एएम ग़ज़नफ़र ने दो-दो तथा शराफुद्दीन अशरफ ने एक विकेट लिए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग

इससे पहले एक अन्य मुकाबले में रिपोन मंडोल (चार विकेट) के बाद कप्तान अकबर अली (45) रनों की शानदार पररी के दम पर बांग्लादेश ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 टी-20 के पहले मुकाबले में हांगकांग को पांच विकेट से हरा दिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हांगकांग टीम ने बाबर हयात के शानदार अर्द्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 150 रन बनाए।

हांगकांग टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में मंडोल ने जीशान अली को अकबर के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। जीशान चार रन ही बना पाए। इसी ओवर में मंडोल ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अनशे रथ को भी अकबर के हाथों कैच आउट कराकर हांगकांग को दूसरा झटका दे दिया।

इसके बाद कप्तान निजाकत खान और बाबर ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 74 रनों तक पहुंचाया। इसी समय महफुजुर रहमान रब्बी ने कप्तान निजाकत खान को 25 रनों पर बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बाबर का साथ नहीं दे सके और हांगकांग के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए। छह बल्लेबाज दहाई संख्या में भी नहीं पहुंच पाए। बाबर हयात ने 61 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से शानदार (85) रन बनाए। बाबर को रीजोर रहमान ने सेफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।

एहसान खान 13 तथा अतीक इकबाल एक रन पर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की तरफ से रिपून मंडोल ने चार तथा अबू हैदर , रेजॉर रहमान राजा , रकीबुल हसन तथा महफुजूर रहमान रब्बी ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आयी बांग्लादेश टीम ने कप्तान अकबर अली के 24 गेंदों में तीन छक्कों एवं चार चौकों की मदद से बनाए गए (45) रन तथा तौहीद हृदयोय (29), परवेज हुसैन इमोन 28 की उपयोगी पारियों की मदद से पांच विकेट पर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। शमीम हुसैन नाबाद (19) तथा महफुजुर रहमान रब्बी आठ रन पर नाबाद रहे।

हांगकांग की ओर से एहसान खान ने तीन तथा अकीक इकबाल एवं नसरुल्ला राना ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights