पटना, 12 अक्टूबर। रणजी ट्रॉफी में मिली करारी हार से निराश बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को जूनियर क्रिकेटरों ने कुछ खुशी प्रदान की। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने केरल जैसी मजबूत टीम को 29 रन से पराजित किया।
पूल सी में खेल रही बिहार टीम अंक तालिका में 8 अंक लेकर चौथे नंबर पर रही। इस ग्रुप में मध्यप्रदेश की टीम टॉप पर है। केरल की टीम बिहार से पीछे है।
कप्तान मोहम्मद आलम और पृथ्वी राज ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया। मोहम्मद आलम ने 38 रन बनाये और चार विकेट चटकाये। पृथ्वी राज ने 24 रन बनाये और 3 विकेट भी चटकाये। भारत चितोड़िया ने 19 रन की पारी खेली और दो विकेट चटकाये।
हैदराबाद के ईसीआईएल ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी ने निराश किया। मोहम्मद तौफिक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और आदित्य सिन्हा भी 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मोहम्मद आलम और दीपेश गुप्ता ने संभाला। दोनों के बीच 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। दीपेश कुमार गुप्ता के रूप तीसरा झटका बिहार को लगा। इस समय टीम का स्कोर 78 रन था। अभी टीम के स्कोर में 1 रन का ही इजाफा हुआ था कि मोहम्मद आलम का भी विकेट गिर गया।
मोहम्मद आलम 57 गेंद में 38 और दीपेश गुप्ता 31 गेंद में 26 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद पृथ्वी राज, हेमंत सिंह, सुमन सौरभ और निचले क्रम में सुमन सौरभ ने अच्छी बैटिंग करते हुए कुछ-कुछ योगदान दिया और टीम का स्कोर 30.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन पहुंचा।
पृथ्वी राज ने 23 गेंद में 24, हेमंत सिंह ने 16, सुमन सौरभ ने 26 और भरत चितोड़िया ने 19 रन बनाये।
केरल की ओर से आधित्य बैजू ने 44 रन देकर 4, मोहम्मद जसील टीम ने 22 रन देकर 1, मोहम्मद एनान ने 33 रन देकर 2, अल्ताफ एस ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की 28.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। केरल की ओर से कार्तिक पी ने 12, शफान एफ ने 32,रौशन एन नायर ने 22, सौरभ एस ने 21, अदवैथ प्रिंस असरामम ने 14, अल्ताफ एस ने 16 रन बनाये।
बिहार की ओर मोहम्मद आलम ने 21 रन देकर 4, पृथ्वी राज ने 25 रन देकर 3,भारत चितोड़िया ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये।