पटना, 27 सितंबर। बिहार फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार फुटबॉल संघ और पटना फुटबॉल संघ के एक स्तंभ कहे जाने वाले राजेंद्र प्रसाद यादव अब नहीं रहे। बिहार फुटबॉल संघ के सहायक सचिव, पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व रेफरी राजेंद्र प्रसाद यादव का शुक्रवार की शाम पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वैदिक संस्थान में निधन हो गया।
स्व. राजेंद्र प्रसाद यादव एक महान खेल प्रबंधन के साथ एक महान व्यक्ति थे। वे अपने जीवन काल में पटना फुटबॉल के अध्यक्ष एवं सचिव भी रह चुके हैं। राजेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर पूरा बिहार फुटबॉल संघ, पटना फुटबॉल संघ, बिहार के रेफरी, खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी परिवार शोकाकुल हैं।
राजेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार ओलंपिक के सचिव मुश्ताक अहमद, बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसनजीत मेहता, सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामेश्वर राय, सचिव मनोज कुमार, बिहार फुटबॉल रेफरी के हेड सत्येंद्र कुमार, बिहार के मुख्य कोच संतोष कुमार, बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, डॉक्टर रविंद्र प्रसाद सिंह, इंतजार उल हक, मोहम्मद खतीब अहमद, राकेश प्रकाश सिंह, बिहार फुटबॉल के महिला कन्वीनर असगर हुसैन, पटना फुटबॉल के पूर्व सचिव ज्वाला प्रसाद, कौशल किशोर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन और पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि बिहार फुटबॉल जगत ने अपना एक गार्जियन खो दिया जिसकी क्षतिपूर्ति होना असंभव है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
खेलढाबा.कॉम परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस दु:ख की घड़ी को सहने की शक्ति उनके परिवार को प्रदान करें।