बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के बैनर तले भोजपुर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाली 10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल महिला एवं पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन 22 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 9 बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में होगा।
फेडरेशन कप का आयोजन आरा में ही
इस प्रतियोगिता में बिहार की महिला और पुरुष टीम 27 से 30 सितंबर 2024 तक आरा में होने वाले 10वीं फेडरेशन कप में हिस्सा लेंगी। चयन प्रक्रिया में योग्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और इस अवसर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन किया जाएगा।
इनसे करें संपर्क
बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के सचिव विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भागीदारी से खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को तैयारी के लिए अच्छे से जुट जाने की सलाह दी गई है। इस ट्रायल के लिए आप सचिव विजय कुमार से इस नंबर 7903472162 पर संपर्क कर सकते हैं।
