रांची, 8 सितंबर। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग में धनबाद ड्रैगन्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रविवार को दो मुकाबले जेएससीए मुख्य और ओवल मैदान में खेले गए जिसमें धनबाद ड्रैगन्स ने रांची रॉयल्स को 40 रनों से मात दी। दूसरे मुकाबले में दुमका डायनामोज ने बोकारो वॉरियर्स को हरा अपने जीत का खाता खोला।
धनबाद ड्रैगन्स की लगातार तीसरी जीत
जेएससीए के ओवल मैदान में दोनों मैच जीतने वाली टीम रांची रॉयल्स और धनबाद ड्रैगन्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर धनबाद ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धनबाद ड्रैगन्स ने शशि माथुर के 39 गेंदों पर 46 रन और प्रियंका लूथरा के 23 गेंदों पर 29 रन की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची रॉयल्स कि टीम धनबाद ड्रैगन्स की प्रीति कुमारी और प्रियंका लुथरा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी और 18.1 ओवर में 9 विकेट पर 77 रन ही बना सकी। प्रीति कुमारी ने तीन और प्रियंका लुथरा ने दो विकेट झटके। रांची रॉयल्स की ओर से संध्या कुमारी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी के लिए धनबाद ड्रेगन्स की प्रीति कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दुमका डायनामोज की पहली जीत
जेएससीए मुख्य मैदान में बोकारो वॉरियर्स और दुमका डायनामोज के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर बोकारो वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 65 रनों पर ढेर हो गई। दुमका डायनामोज की ममता पासवान ने 11 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं बोकारो वॉरियर्स की ओर से प्रीति शर्मा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका डायनामोज कि टीम ने 11.3 ओवर में दो विकेट खोकर 68 रन बना लिए और अपना पहला मुकाबला जीता। दुमका डायनामोज कि ओर से सोनिया ने नाबाद 34 रनों कि पारी खेली। मुकाबले में चार विकेट लेने वाली दुमका डायनामोज कि ममता पासवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।