Thursday, September 25, 2025
Home Slider तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से छिनेगी अगले Women’s T20 World Cup की मेज़बानी?

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से छिनेगी अगले Women’s T20 World Cup की मेज़बानी?

by Khel Dhaba
0 comment

बांग्लादेश में बड़ा तख्तापलट हो चुका है और इस बड़े तख्तापलट के बीच बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी तलवार लटक गया है। महिला टी20 विश्व कप अक्टूबर के महीने में होना है। बांग्लादेश के मौजूदा हालातों के मद्दे नज़र रखते हुए वहां विश्व कप का आयोजन होना मुश्किल दिख रहा है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से बाहर आयोजित करवाया जाए। देश में हिंसा हो रही है और अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लग गया है। इसके अलावा देश में इंटरनेट भी बंद है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि एक हफ्ते में आईसीसी का फैसला आने की संभावना है और भारत वैकल्पिक विकल्पों में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है।

रिपोर्ट में आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भागने की खबर के कुछ घंटो के बाद बताया, “आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ सांमजस्य घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है।

शेड्यूल में शामिल हैं दो वेन्यू

बता दें कि महिला टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश के दो वेन्यू को शेड्यूल में शामिल किया गया था. दो वेन्यू में ढाका का शेरे बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट का सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। इस दौरान कुल 23 मैच होंगे।

गौरतलब है कि अभी आईसीसी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टी20 विश्व को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि टूर्नामेंट बांग्लादेश में ही होगा या फिर किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights