Monday, July 21, 2025
Home PARIS OLYMPICS 2024 Live : Paris Olympics का पेरिस में सीन नदी पर हुआ भव्य उद्घाटन, भारतीय दल में तिरंगा थामे दिखे पीवी सिंधु & शरत कमल

Live : Paris Olympics का पेरिस में सीन नदी पर हुआ भव्य उद्घाटन, भारतीय दल में तिरंगा थामे दिखे पीवी सिंधु & शरत कमल

by Khel Dhaba
0 comment

फ्रांस के शहर पेरिस 100 साल के बाद दुनिया के सबसे बड़े खेल ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है जिसकी शुरुआत अब से कुछ देर में होने वाला है। ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार है कि इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन स्टेडियम के बाहर किया जा रहा है। दुनिया भर के खिलाड़ी सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस में शामिल हैं।

परेड में सभी देशों के दल एक के बाद एक नावों पर सवार होकर निकल रहे हैं। सबसे आगे ग्रीस का दल है, क्योंकि इसी देश में ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी। दूसरे स्थान पर रिफ्यूजी टीम है। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान है।

समारोह के दौरान भारतीय दल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपने पांचवें ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयार टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल पेरिस ओलंपिक 2024 परेड में दल की अगुवाई की। इस दौरान भारतीय दल पुरुष एवं महिला खिलाड़ी तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजायन किये गये पारम्परिक वस्त्र पहने हुये देखे गये। पुरष वर्ग के खिलाड़ी कुर्ता पजामा के साथ तिरंगी बन्ड़ी पहने हुये हाथ में तिरंगा लहरा रहे थे। वहीं दल की महिला सदस्य तिरंगी बनारसी साड़ी में देखी गई।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव है। पेरिस ओलंपिक में वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें।”

बीच-बीच में LIVE कॉन्सर्ट भी हो रहे हैं। सबसे पहले पॉप स्टार लेडी गागा ने परफॉर्म किया। कुछ देर बाद सेलीन डियोन भी परफॉर्म करेंगी।

परेड में भारत का दल 84वें नंबर पर आएगा। पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो 16 खेलों में भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक सेरेमनी में 206 देश और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स परेड करेंगे। सेरेमनी देखने के लिए रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे।

परेड ऑफ नेशंस में कौन-सा देश कब आएगा
परेड ऑफ नेशंस में सबसे पहले ग्रीस होगा, क्योंकि 1896 में मॉडर्न ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत ग्रीस यानी यूनान से ही हुई थी। इसलिए उन्हें हर ओलिंपिक परेड में सबसे पहले रखा जाता है। ग्रीस में ही 3000 साल पहले प्राचीन ओलिंपिक भी होते थे।

ओलिंपिक परेड में 5 पोजिशन हर बार तय होती हैं, फर्स्ट, सेकेंड, लास्ट, सेकेंड लास्ट और थर्ड लास्ट। ग्रीस के बाद दूसरे नंबर पर ओलिंपिक की रेफ्यूजी टीम होती है। आखिरी स्थान मेजबान देश का होता है, यानी फ्रांस 206 नंबर पर आएगा। उनसे ठीक पहले अगले ओलिंपिक का मेजबान और उनसे पहले उसके अगले ओलिंपिक का मेजबान होता है। यानी 2028 का मेजबान अमेरिका 205 और 2032 का मेजबान ऑस्ट्रेलिया 204 नंबर पर आएगा।


5 फिक्स पोजिशन के अलावा लोकल अल्फाबेट के हिसाब से देशों की पोजिशन तय होती है। इस कारण अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है। जिसके चलते भारत के 117 प्लेयर्स का दल परेड ऑफ नेशन में 84वें नंबर पर रहेगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights