जमुई, 26 जून। जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बिहार सीनियर एंड अंडर-23 महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट BCA Senior & U-23 One Day Trophy के फाइनल में टीम एफ का मुकाबला टीम ए से होगा। पूल 1 का ग्रुप चैंपियन टीम ए है जबकि पूल 2 का चैंपियन टीम बी है।
बुधवार को पूल 2 के अंतिम लीग लीग मुकाबले में टीम जी ने टीम ई को 2 विकेट से हराया।
पूल 2 में तीनों ई, एफ और जी के बराबर अंक हैं पर नेट रन रेट के आधार पर टीम एफ टॉप पर है।
जमुई के श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में टीम जी ने टॉस जीता और टीम ई को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ई ने पहले बैटिंग करते हुए 38.3 ओवरों में सभी विकेट खो कर 183 रन बनाये। हर्षिता ने 40, अनामिका राज ने 31, इशिका रंजन ने 24 रनों की योगदान दिया। टीम जी की रूपा और मिल्की ने 3-3, ज्योति प्रिया ने 2 और अंकिता यादव ने 1 विकेट चटकाये।
183 रनों की पीछा करने उतरी टीम जी ने 37.2 ओवरों में 8 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अपूर्वा ने नाबाद 44, संध्या ने 34 और रूपा ने 21 रनों की योगदान दिया।
टीम ई की नवेदिता ने 3, डॉली और ऋषिका ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार टीम जी ने मैच 2 विकेट से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जी टीम की अपूर्वा को अंपायर के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और ताहीद हुसैन (मोतिहारी) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान, BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश केशरी, श्रीकांत केशरी, सतेंद्र सिंह, मयंक मेहता आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ई : 38.3 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट, भाव्या 13,हर्षिता भारद्वाज 40,इशिका रंजन 24,अनामिका 18,अनामिका राज 31,अतिरिक्त 35, अंकिता यादव 1/24,मिल्की कुमारी 3/40, ज्योति प्रिया 2/30, रुपा कुमारी 3/23
टीम जी : 37.2 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन, संध्या वर्मा 34, रुपा कुमारी 21, सुहानी कुमारी 10,अपूर्वा कुमारी नाबाद 44, अतिरिक्त 47, रिषिका किंजल 2/24, निवेदिता 3/35, डॉली कुमारी 2/23