पटना, 17 जून। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 17 जून यानी सोमवार को खेले गए मुकाबले में कदमकुआं सीसी ने खगौल सीसी को 3 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के आर्यन यादव (16 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस खगौल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाये। पवन कुमार ने नाबाद 77 रन की पारी खेली। आर्यन यादव ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में कदमकुआं सीसी ने 25.4 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। निखिल राज ने नाबाद 70 रन बनाये। आर्यन यादव ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। पीयूष और विनय ने 2-2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
खगौल सीसी : 30 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन, पवन नाबाद 71, प्रियांशु कुमार यादव 26, रुपेश 12, साहिल कुमार 14, रवि कुमार 19,आदित्य नाबाद 18,दिनेश 1/18, आयुष राज 1/33, आर्यन यादव 3/43.
कदमकुआं सीसी : 25.4 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन, अभय राज 17, दिनेश 30, निखिल राज नाबाद 70, आर्यन यादव नाबाद 16, अतिरिक्त 32,पीयूष कुमार 2/34,विनय कुमार 2/16, रुपेश 1/44, आयुष कुमार 1/37
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)