20 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament में अरवल की लगातार दूसरी जीत

सोनपुर, 2 जून। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के पाटलिपुत्र जोन में अरवल ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार यानी 2 जून को खेले गए मुकाबले में अरवल ने सारण को 6 विकेट से पराजित किया।

टॉस सारण ने जीता, बैटिंग का फैसला

टॉस सारण ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। 17 रन पर सारण का पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज रेहान असलाम मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज मनीष कुमार को रितिक यादव का साथ मिला और दोनों के बीच 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

सारण ने मनीष ने जमाया पचासा

मनीष कुमार 46 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 55 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर सारण के विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 26.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। रितिक कुमार यादव ने 36 गेंद में 7 चौका की मदद से 33 रन बनाये। तनिष्क श्रीवास्तव ने 15 रन की पारी खेली।

अरवल के अतुल व मोहम्मद कैफ को 3-3 विकेट

अरवल की ओर से अतुल राज और मोहम्मद कैफ ने 3-3 जबकि अविनाश कुमार ने 2 और वैभव शशि राज और सचिन सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।

अरवल की अच्छी शुरुआत

141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरवल की टीम को सलामी बल्लेबाज यश राज और उत्सव कुमार ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 40 रन की साझेदारी की। पहला झटका यश राज के रूप में लगा और थोड़े अंतराल के बाद उत्सव कुमार भी आउट हो गए। 51 रन पर दो विकेट गिर गए। यश राज ने 16 गेंद में 4 चौका की मदद से 22 और उत्सव कुमार ने 16 गेंद में 2 चौका की मदद से 12 रन बनाये।

इसे भी पढ़ें : ICC Men’s T20 World Cup : अमेरिका ने कनाडा को दी सात विकेट से मात

अर्धशतक से चूके अरवल के लवकेश

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज देवराज और लवकेश ने मिल कर अरवल की पारी को आगे बढ़ाया। लवकेश अपने अर्धशतक के करीब थे पर उनके सपने को दीपतांशु वर्मा ने उज्ज्वल सिंह के हाथों कैच करवा कर तोड़ दिया। लवकेश ने 36 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 46 रन की पारी खेली। इसके बाद देवराज को अंकित का साथ मिला और इन दोनों ने मिल कर अरवल को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंकित राज ने 21 गेंद में 3 चौका की मदद से 19 रन बनाये। अरवल ने 20.2 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बना कर जीत हासिल की। देवराज ने 33 गेंद में 4 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।

सारण की ओर से दीपतांशु वर्मा ने 2 जबकि मनीष और आकार ने 1-1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

सारण : 26.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट मनीष कुमार 55, रितिक कुमार यादव 33, तनिष्क श्रीवास्तव 15, अतिरिक्त 15,अतुल राज 3/25, वैभव शशि राज 1/39, अविनाश कुमार 2/6, मोहम्मद कैफ 3/24,सचिन सिंह 1/8

अरवल : 20.2 ओवर में 4 विकेट पर 143 यश राज 22, उत्सव कुमार 12, देव राज नाबाद 25, लवकेश 46, अंकित राज 19, अतिरिक्त 19,दीपतांशु 2/38, मनीष 1/27, आकाश 1/29

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights