टी-20 विश्व पक 2024 के दूसरे सेमीफाइनल को लेकर एक गजब खबर निकल कर सामने आर रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ICC) ने फैसला किया है दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रहेगा। रोचक बात यह है कि यही वह मैच है, जिसे भारत क्वालीफाई करने पर खेल सकता है। आईसीसी ने इस मैच के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया है ताकि मैच उसी दिन समाप्त हो जाए। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के अगले ही दिन फइनल खेलने की संभावना है। रोचक बात यह है कि इसकी पूरी संभावना है कि भारत दूसरा सेमीफाइनल ही खेले।
क्रिकबज क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार खेल को उसी दिन समाप्त करने की व्यवस्था की गई है। मैच के लिए अतिरिक्त चार घंटे आवंटित किए गए हैं ताकि टीम को लगातार दो दिन खेलना, यात्रा करना और फिर खेलना न पड़े। दरअसल पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में है और यह स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे (अगले दिन भारत के समयानुसार सुबह 6 बजे) शुरू होगा। आयोजकों ने उस मैच के लिए एक रिजर्व डे आवंटित किया है और अगर त्रिनिदाद में बारिश होती है, तो मैच 27 जून तक चलेगा।
हालांकि, गुयाना में दूसरे सेमीफाइनल के लिए खेल की स्थिति थोड़ी अलग है। यह 27 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे (भारत के समयानुसार रात 8.30 बजे) शुरू होगा और मैच उसी दिन खत्म करना होगा। आईसीसी ने खेल के लिए 250 मिनट और आवंटित किए हैं, जिसका मतलब है कि अंपायर टी-20 मैच खत्म होने के लिए करीब आठ घंटे इंतजार कर सकते हैं। टीम के लिए फाइनल खेलने के लिए 28 जून को यात्रा करना होगा और फाइनल 29 जून को होगा।