गया, 11 मार्च। शहर के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में चल रहे अटल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जेकेवाई यूथ किंग को 8 विकेट जबकि अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने एमपी सीसी बोधगया को 15 रन से हराया।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के सूरज कश्यप और अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी के उज्ज्वल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जेकेवाई यूथ किंग ने 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन बनाये। रवि ने 31, यश राज सिंह ने 32 रन बनाये। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से सूरज कश्यप ने 6 रन देकर 4, शशीम राठौर और अर्णव किशोर ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बाबुल के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 11.5 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बाबुल ने 36 गेंद में 11 चौका व 2 छक्का की मदद से 66, अर्णव किशोर ने 16, हर्ष राज ने नाबाद 31 रन बनाये।
जेकेवाई की ओर विक्की रंजन ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
दूसरे मैच में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए संदीप गुप्ता के 49 रन की मदद से 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये।
जवाब में एमपी सीसी बोधगया की टीम 20.1 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमांशु शर्मा ने 59 रन की पारी खेली। उज्ज्वल सिंह ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के उज्ज्वल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जेकेवाई यूथ किंग : 16.5 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट रवि 31,सूरज यादव 15,विक्की रंजन 4, जय प्रकाश 9,मो सुफीयान आलम 3, यशराज सिंह 32, अनिमेष कुमार 11, राहुल चौधरी 2, निक्कु सिंह नाबाद 1, सुभाष चंद्र 2, अतिरिक्त 3, रिषभ राकेश 1/33,अर्णव किशोर 2/13, शशीम राठौर 2/18, सूरज कश्यप 4/6
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 11.5 ओवर में दो विकेट पर 117 रन, बाबुल नाबाद 66, अर्णव किशोर 16, शशीम राठौर 3, हर्ष राज नाबाद 31, विक्की रंजन 2/24
दूसरा मैच
अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी :20.2 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट बंटी साहनी 8, ईशु आर्यन 16, संदीप गुप्ता 49, भास्कर मणि त्रिपाठी 25, सुधीर सिंह 5, विकास मीणा 3, रोहित 28, अरुण विद्यार्थी 1, दीपक पटेल 6, उज्ज्वल सिंह नाबाद 1, अतिरिक्त 12, अबुजार पठान 2/28,रौशन 1/13,नंदकिशोर 1/29, प्रवीण कुमार सिंह 3/19, फैजान 1/25, अमन शर्मा 1/6
एमपी सीसी बोधगया : 20.1 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट, उज्ज्वल यादव 10,अमन शर्मा 1, संतोष सिंह 4, प्रवीण कुमार सिंह 34, हिमांशु शर्मा 59, नंद किशोर 21, फैजान 4, उज्ज्वल कुमार 2, अतिरिक्त 4, दीपक पटेल 2/38, उज्ज्वल सिंह 3/13, अनूप उजाला 1/11, रोहित 1/10, भास्कर मणि त्रिपाठी 2/13